Kasganj: रिश्तों का हुआ कत्ल, एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई और भतीजे को मारी गोली

Kasganj: यूपी के कासगंज (Kasganj) जिले में रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कासगंज (Kasganj) जिले को कोतवाली सोरों क्षेत्र के एवनपुर गांव में खेत पर फसल में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई और भतीजे को गोली मार दी। जिससे भतीजे के सीने में गोली लगने से मौत हो गई, जबकि भाई भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
Kasganj: घटना की जानकारी मिलते हो पुलिस मौके पर पहुंच गई
घटना की जानकारी मिलते हो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की है। घायल को जिला अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
आपको बता दें कि पूरा मामला कासगंज (Kasganj) जिले के ऐवनपुर गांव का है जहां खेत में खड़ी फसल में समर से पानी लगाने को लेकर दो भाइयों में विवाद शुरू हुआ। गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद गोलीबारी तक जा पहुंचा। एक पक्ष ने अपने ही दूसरे पक्ष के पिता पुत्र पर फायरिंग शुरू कर दी।
Kasganj: घटना की जानकारी के बाद परिवार के लोग खेत पर पहुंच गए
बता दें कई राउंड की गई फायरिंग में अवधेश पुत्र राजकुमार व उनके बेटे राघवेंद्र निवासीगण एवनपुर गोली लगने से घायल हो गए। रविंद्र उर्फ राघवेंद्र के सीने में गोली लगी। अवधेश भी गोली लगने से लहुलुहान हो गया। घटना की जानकारी के बाद परिवार के लोग खेत पर पहुंच गए। और वही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
Kasganj: पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी
Kasganj: वही पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने अवधेश की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है।
(कासगंज से जुम्मन कुरैशी की रिपोर्ट )
यह भी पढ़ें: Shamli: फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप