
Kasganj: यूपी के कासगंज में एक ज्वेलर्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकल कर्मियों को दी.सूचना मिलते ही मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे और डेढ़ घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Kasganj: लाखों का सामान जलकर राख
दरअसल पूरा मामला कासगंज शहर के बाराद्वारी पर स्थित ऋषि चंद्र कावरा ज्वेलर्स का है। जहां शॉर्ट सर्किट से कावरा ज्वेलर्स की तीसरी मंजिल में अचानक आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि हमारा लगभग 05 लाख करीब नुकसान हो गया है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी मैक्स…चालक समेत 6 की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप