Karva Chauth 2024: इस साल पहली बार ये एक्ट्रेस रखेंगी पति के लिए पहला करवा चौथ

Karva Chauth 2024
Share

Karva Chauth 2024: करवा चौथ का त्योहार नजदिक ही आ रही हैं और इस साल काफी सेलेब्स की एक के बाद एक शादियां हुई हैं और एक्ट्रेस अपने पति की लंबी आयु के लिए इस साल पहली बार वर्त रखने वाली है. चलिए जानते हैं इस इस लिस्ट में कौन- कौन सी एक्ट्रेस के नाम आता है.

Taapsee Pannu

एक्ट्रेस तापसी  ने इसी साल अपने बॉयफ्रेंड मैथियस बो से शादी की है. तापसी ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट तरिके से की थी और बाद में सोशल मीडिया पर उनकी सीक्रेट वेडिंग के कुछ वीडियो लीक हो गए थे जिसे देखकर फैंस भी चौंक गए थे। और इस साल तापसी का पहला करवा चौथ है। औऱ फैंस को भी उनकी करवा चौथ की तस्वीरों का इंतजार है.

Kriti Kharbanda

कृति खरबंदा ने एक्टर पुलकित सम्राट से इसी साल मार्च में शादी की है और इनकी जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद है. इनकी शादी की तस्वारों को भी लोगों ने काफी पसंद किया था और इस साल कृति खरबंदा का भी पहला करवा चौथ है। अब सब को इंतजार है की कृति खरबंदा अपना पहला करवा चौथ कैसे मनाती हैं फैंस को भी उनकी करवा चौथ की तस्वीरों का इंतजार है.

Rakul Preet Singh

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी  इसी साल शादी के भंदन में भंदे थे और काफी खुश नजर आ रहे थे और रकुल प्रीत सिंह  इस साल अपने पति जैकी भगनानी की लंबी उर्म के लिए रकुल भी करवा चौथ का वर्त रखने जा रही हैं

ये भी पढे़ं- Radhika Apte शादी के 12 साल बाद बनेंगी मां , राधिका आप्टे का बेबी बंप देखकर सभी हैरान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप