Karpuri Gram: कर्पूरी ठाकुर के गांव में सीएम नीतीश कुमार, बोले राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री का हूं शुक्रगुजार

Karpuri Gram

Karpuri Gram

Share

Karpuri Gram: कर्पूरी ठाकुर के 100वें जन्मदिवस के अवसर और उनके लिए भारत रत्न की घोषणा पर बिहार में हर्ष है। इसी क्रम में सीएम भी कर्पूरी ठाकुर के पैतृक निवास कर्पूरी ग्राम पहुंचे। वह हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचे और कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। वह पटना से अकेले ही वहां पहुंचे। उनके पहुंचते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

‘15 सालों से हमारी मांग यही थी’

नीतीश कुमार वहां सर्व धर्म प्रार्थना के बाद स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। हेलीपैड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि स्वर्गीय ठाकुर को ‘भारत रत्न’ के अलंकार से सुशोभित किया गया है। पिछले 15 वर्षों से भी ज्यादा समय से हमारी यही मांग रही थी। जो कल शाम पूरी हुई है।

‘हम कर्पूरी के रास्ते पर चल रहे हैं’

उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने जननायक को भारत रत्न की उपाधि प्रदान की है। हम जननायक कर्पूरी ठाकुर के बताए आदर्श और उसूलों पर चल रहे हैं। उन्होंने पिछड़े और गरीब वर्ग को देश में पहली बार आरक्षण दिया था, हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं। हमने केंद्र सरकार से जातीय और आर्थिक जनगणना करने की मांग की थी, उनके द्वारा नहीं कराए जाने की स्थिति में हमने जातीय गणना के साथ-साथ बिहार वासियों की आर्थिक स्थिति की भी गणना अपने स्तर से कराई, जिसमें दलित, अति पिछड़े वर्ग और पिछड़ा वर्ग का प्रतिशत काफी बढ़ा है। हम उनका आरक्षण बढ़ाते हुए उन्हें उनके पिछड़ापन को दूर कर आगे बढ़ाने के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

रिपोर्टः संतोष कुमार ठाकुर, संवाददाता, समस्तीपुर, बिहार

यह भी पढ़ें: Patna: केंद्र के साथ-साथ प्रधानमंत्री को भी बधाई- नीतीश कुमार, सीएम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।