Advertisement

Patna: केंद्र के साथ-साथ प्रधानमंत्री को भी बधाई- नीतीश कुमार, सीएम

CM Nitish in Patna

CM Nitish in Patna

Share
Advertisement

CM Nitish in Patna: पटना में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जंयती के अवसर पर जेडीयू ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। वेटनरी कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर श्रद्धांजलि अर्पित कर की। उन्होंने कहा कि जननायक को भारत रत्न दिया जाना हर्ष का विषय है।

Advertisement

‘कर्पूरी ठाकुर के परिवार से मिलता रहता हूं’

वह बोले, करीब 2 लाख लोग यहां मौजूद हैं और रास्ते में भी बड़ी संख्या में लोग हैं। मैं समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर के गांव भी गया। उनके घर जाकर उनके परिवार के लोगों से मिलता हूं। वर्ष 2007 से वर्ष 2023 तक हर साल हम लोग उन्हें भारत रत्न देने का अनुरोध करते रहे। आज केंद्र सरकार ने उन्हें भारत रत्न प्रदान किया जिसके लिए मैं केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री को भी बधाई देता हूं। रामनाथ ठाकुर को भी प्रधानमंत्री ने फोन कर बधाई दी है।

‘हमने उनके सुपुत्र को आगे बढ़ाया’

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जननायक कर्पूरी ठाकुर का देहावसान हो गया तब हम लोगों ने उनके सुपुत्र रामनाथ ठाकुर को आगे बढ़ाया। उन्हें पार्टी में स्थान दिया, मंत्री बनाया, सांसद बनाया। जननायक ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया और उन्हीं से सीख लेते हुए हमने भी अपने परिवार को कभी आगे नहीं बढ़ाया। देश में पहली बार पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग को जोड़कर आरक्षण दिया गया।

‘कर्पूरी का सरकारी आवास, संग्रहालय के रूप में सुरक्षित’

जननायक कर्पूरी ठाकुर ने ही पहली बार वर्ष 1978 में पिछड़ा वर्ग को 8 प्रतिशत और अति पिछड़ा वर्ग को 12 प्रतिशत आरक्षण दिया। उन्होंने ही पहली बार बिहार में शराबबंदी लागू की जिस सरकारी आवास में जननायक कर्पूरी ठाकुर रहते थे उसे आज भी संग्रहालय के रूप में सुरक्षित रखा गया है।

‘हर घर पहुंचाया नल का जल’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सड़क, पुल के साथ ही हर घर बिजली पहुंचा दी, हर घर नल का जल पहुंचाया है। हर घर तक पक्की गली-नाली का निर्माण करवाया। हर घर में शौचालय का निर्माण कराया। टोलों को ग्रामीण सड़कों से जोड़ा गया। जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाया जा रहा है। सौर ऊर्जा का भी काम तेजी से चल रहा है।

‘हम लोगों ने कराई जातीय जनगणना’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने जाति आधारित गणना का काम करवाया। इसमें एक-एक परिवार की आर्थिक स्थिति का जायजा लिया गया। आरक्षण की सीमा को बढ़ाया गया। अपर कास्ट में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को केंद्र सरकार द्वारा 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। कुल मिलाकर आरक्षण की सीमा 75 प्रतिशत हो गई है।

‘गरीब परिवारों को देंगे 2-2 लाख रुपये’

सभी जाति, वर्ग, धर्म में गरीब परिवार है। इनकी संख्या 94 लाख है। हम लोग प्रत्येक गरीब परिवार को 2-2 लाख रुपया देंगे। हिंदू-मुस्लिम सभी आपस में प्रेम से रहें। मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जननायक कर्पूरी के सुपुत्र एवं राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, खाद्य, उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, जदयू नेता मंगनी लाल मंडल, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Patna: गोपाल मंडल ने मंच पर ही जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष को हड़काया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *