कानपुर: कक्षा 10वी के छात्र ने सहपाठी छात्र पर किया चाकू से हमला, छात्र की हुई मौत

Share

कानपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि स्कूल में पढ़ने वाले 2 छात्रों के बीच कहासुनी के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में छात्र को कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई।

ये है पूरा मामला

आपको बताते चले कि बिधनू के प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा दसवीं के दो छात्र राजवीर यादव और नीलेंद्र तिवारी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच दूसरे छात्र ने चाकू निकाली और नीलेंद्र के गले पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। एक के बाद एक कई वार होने से नीलेंद्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया।
चीख-पुकार सुनकर स्कूल स्टाफ व छात्र मौके की ओर दौड़े और घायल नीलेंद्र को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने तक नीलेंद्र की सांसे चल रही थी। लेकिन उपचार के 15 मिनट बाद ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने बताया कि आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं कि उसने नीलेंद्र की हत्या क्यों की।

ये भी पढ़ें: Dehradun: मॉल के सामने मिला महिला का शव, दुष्कर्म की आशंका