Kanpur: व्यापारी से मारपीट के मामले में BJP नेता ने किया सरेंडर, पत्नी ने दी सफाई

कानपुर के रायपुरवा इलाके में दवा व्यापारी से मारपीट के मामले में आरोपी बीजेपी नेता अंकित शुक्ला ने साथियों सहित शुक्रवार (29 सितंबर) दोपहर जॉइंट कमिश्नर कार्यालय में सरेंडर कर दिया। शहर के व्यापारियों और सिख समुदाय के लोगों के एकजुट होने के बाद पुलिस ने भी मामले में तेजी शुरू कर दी थी। पुलिस ने जहां गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा रखी थी तो वहीं, मुख्य आरोपी बीजेपी पार्षद के पति अंकित शुक्ला सहित अन्य आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
पार्षद पत्नी सौम्या शुक्ला ने दी सफाई
वहीं, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कार्यालय में सरेंडर करने पहुंचे बीजेपी नेता अंकित शुक्ला सरेंडर कर दिया। बीजेपी नेता की पार्षद पत्नी सौम्या शुक्ला ने मामले पर कहा कि उनके पति पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। पूरी घटना को धार्मिक रूप देकर गलत तरह से प्रसारित किया जा रहा है। जबकि उनके साथ बदनीयती और बदसलूकी की गई है। उन्होंने व्यापारी अमोल दीप को घटना के समय शराब के नशे में बताया है।
दवा व्यापारी अस्पताल में एडमिट
आपको बता दें कि बीते शनिवार की रात रायपुरवा इलाके में कार ओवरटेक करने के चलते दवा व्यापारी अमोल दीप सिंह और बीजेपी पार्षद पति अंकित शुक्ला के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें दवा व्यापारी को चोंटे आ गई थी। कानपुर में इलाज के बाद जब उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ था तो उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट करने के लिए परिवार वाले आनन-फानन में ले गए थे। गौरतलब है कि अमोल दीप का दिल्ली में अभी भी इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट – सर्वेंद्र सिंह, संवाददाता, कानपुर
ये भी पढ़ें: Kanpur: कबाड़ और रिक्शेवालों के नाम पर GST में धांधली का खेल, IT ने किया खुलासा