Uttar Pradesh

Kannauj: घर छोड़कर भागे बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोचा, मौत

आवारा कुत्तों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। स्ट्रीट डॉग्स छोटे बच्चों के खून के प्यासे हो रहे हैं। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सामने आई है, जहां कुत्तों ने मिलकर एक बच्चे की जान ले ली। कुत्तों ने 8 साल के प्रिंस को नोच-नोचकर मार डाला।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली के पुरानी पुलिस लाइन कॉलोनी के पास ओमकार परिवार के साथ रहता है। वो नशे का आदी है। मंगलवार रात वह घर पर शराब के नशे में पहुंचा और बच्चों के साथ मारपीट करने लगा। इसी के डर से उसके तीसरे नंबर का आठ साल का बेटा प्रिंस घर से भाग गया। देर रात तक जब वो घर नहीं लौटा तो मां पिंकी ने आसपड़ोस में तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

पूरी रात परिवार परेशान रहा। सुबह होने पर मकरंदनगर बिजली घर के करीब एक छात्र का शव पड़ा मिला। बाद में उसकी पहचान प्रिंस के रूप में हुई। मां पिंकी ने बताया कि पिता की मार के डर से प्रिंस घर से भागा था। इसी दौरान आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में बेटे को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: UP: अतीक-अशरफ की तारीफ़ करने पर शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button