
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राणप्रतिष्ठा को लेकर कन्नौज पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिले के मंदिरों में हो रहे आयोजनों को लेकर एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस फोर्स के साथ पीएसी को भी मुस्तैद किया गया है। जिले के संवेदनशील इलाकों के मंदिरों में होने वाले आयोजनों पर खुफिया पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।
अयोध्या के राम मंदिर में शुरू हुई प्राण प्रतिष्ठा के साथ जिले के कई मंदिरों में भी राम भजन, रामायण व वाल्मीकि कथा सहित कई धार्मिक आयोजनों की शुरुआत हुई है। जिले के 100 से ज्यादा मंदिरों में यह आयोजन कराये जा रहे हैं। आयोजनों में सुरक्षा को लेकर डीएम, एसपी मंदिर समितियों के साथ बैठक कर चुके हैं। इसके अलावा सभी मंदिर समितियों को किसी आपात स्थिति की सूचना देने के लिए पुलिस व अन्य हेल्पलाइन नम्बर भी मुहैया कराये हैं। एसपी का कहना है कि पुलिस व पीएसी सहित खुफिया पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इसके अलावा पीआरवी को इस तरह तैनात किया गया है कि कही से भी कोई सूचना आने पर वह जल्द से जल्द मौके पर पहुंच जाए।
(कन्नौजसे रईस खान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली सहित कई राज्यों में कोहरे का Alert