Rajasthanबड़ी ख़बर

Jodhpur Violent: झंडा फहराने की बात को लेकर विवाद, इंटरनेट सेवा बंद, जानें जोधपुर में कैसे हुई हिंसक झड़प?

Jodhpur Violent: ईद के त्योहार पर राजस्थान के जोधपुरमें दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई है। यह हिंसा स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति पर झंडा फहराने की बात को लेकर हुई। विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी तक पहुंच गया। जोधपुर में हुई झड़प के सिलसिले में राजस्थान पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा।

दो पक्षों में झंडा फहराने की बात को लेकर विवाद

जोधपुर घटना (Jodhpur Violent) पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया है कि उन्होनें कहा जोधपुर में जो कल रात से तनाव पैदा हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। राजस्थान की परंपरा सभी समाज और धर्मों के लोगों के साथ प्रेम और भाईचारे के साथ रहने की रही है। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। असामाजिक तत्वों से सख़्ती के साथ निपटा जाएगा। मैंने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मैं राजनीतिक पार्टी के नेताओं से अपील करता हूं वह भी शांति की अपील करें।

जानें जोधपुर में कैसे हुई हिंसक झड़प?

ईद से ठीक एक दिन पहले की शाम को जोधपुर (Jodhpur Violent) में धार्मिक झंडे लगाने को लेकर जमकर हिंसा और बवाल हुआ। ये बवाल दो समुदाय के बीच विवाद में बदल गया। पुलिस ने जालोरी गेट की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। दरअसल स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति पर इस्लामिक झंडा फहराने की बात को लेकर विवाद बढ़ा। उसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने लोगों ने एक समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की।

जोधपुर में हुई झड़प के सिलसिले में राजस्थान पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा

जोधपुर जिला प्रशासन ने तनावपूर्ण (Jodhpur Violent) माहौल को देखते हुए घटना के बाद एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। बता दें कि जोधपुर में रात 1 बजे से इंटरनेट सेवाएं ठप हैं। जोधपुर के संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी आदेश में पूरे जोधपुर जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं आज ईद भी है।

Related Articles

Back to top button