J&K Target Killing: उद्धव ठाकरे का केन्द्र पर निशाना, कश्मीरी पंडितों के साथ छल किया, झूठे सपने दिखाए

Share

BJP बीजेपी के पूर्व सहयोगी दल शिवसेना Shivesna प्रमुख और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे CM Udhav Thackeray ने केन्द्र सरकार Centre Government को घेरा है.

Share

BJP बीजेपी के पूर्व सहयोगी दल शिवसेना Shivesna प्रमुख और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे CM Udhav Thackeray ने केन्द्र सरकार Centre Government को घेरा है. उद्धव ठाकरे ने घाटी में हो रहे टारगेट किलिंग Target Killing पर केन्द्र को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ छल किया गय़ा. केन्द्र सरकार ने कश्मीरी पंडितों को घर वापसी के झूठे सपने दिखाए हैं. अब परिणाम सबके सामने आ रहे हैं.

कश्मीरी पंडित कर रहे पलायन

आज घाटी में हालात ऐसे हैं, जो उन्हें वहां से पलायन करने को मजबूर कर रहे हैं. केन्द्र सरकार ने पंडितों के साथ किए अपने वादे को पूरा नहीं किया है. अब कश्मीरी पंडित अपनी जान गंवा रहे हैं. घाटी में हर दिन आतंकी गैर मुस्लिम लोगों को टारगेट कर उन्हें मार रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि शिवसेना हमेशा कश्मीरी पंडितों के साथ है, शिवसेना जो कर सकती है वह करने के लिए तैयार है.

कश्मीरी पंडितों को आरक्षण दिया- ठाकरे

जानकारी देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि, साल  1995 में, बाल ठाकरे और तत्कालीन राज्य सरकार ने कश्मीरी पंडितों को शिक्षा में आरक्षण दिया. हम कश्मीरी पंडितों के नेताओं के संपर्क में हैं और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं उनकी मदद करने के लिए तैयार हूं. लगातार पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हूं.

शिक्षकों का किया जा रहा तबादला

गौरतलब है कि, आतंक के साए में गैर मुस्लिम समाज के लोग लगातार अपने तबादले की मांग उठा रहे है. जिसके बाद केन्द्र ने 177 शिक्षकों का तबादला भी कर दिया है. घाटी में नौकरी कर रहे हिन्दूओं का कहना है कि वह यहां नौकरी नहीं कर सकते हैं. ऐसे हालात में वह बहुत डरे हुए हैं.