
Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. आतंकियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग Target Killing के खिलाफ आज कश्मीरी पंडित Kashmiri Pandit सामूहिक पलायन कर रहे हैं. कुलगाम और बड़गाम में हिन्दू पलायन कर रहे हैं. जिसकी तस्वीर भी सामने आईं हैं.
सुरक्षा देने में सरकार रही विफल- कश्मीरी पंडित
घाटी में कश्मीरी पंडितों का कहना है कि सरकार हमें बचाने में विफल रही है. हमें घाटी में सुरक्षा का झूठा दावा किया गया. बावजूद इसके हमारे ऊपर लगातार हमले होते रहें और हम अपने परिवार को खोते रहे. अब हम घाटी को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं.
मई में 10 लोगों की हत्या
कश्मीरी पंडितों का कहना है कि अब तक मई महीने में 10 लोगों की हत्या की जा चुकी है. उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा था, तब शाह अक्षय कुमार की फिल्म प्रमोट कर रहे थे. लेकिन हमारी चिंता नहीं की गई.
टारगेट किलिंग की बढ़ रही घटनाएं
जानकारी के लिए बता दे कि, जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. जिसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार से दिल्ली में लगातार सुरक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में RAW प्रमुख सामन्त गोयल, DGP दिलबाग सिंह, आर्मी चीफ मनोज पांडेय शामिल हैं. BSF चीफ पंकज सिंह और CRPF के DG कुलदीप सिंह, LG मनोज सिन्हा मौजूद हैं.
अमरनाथ यात्रा को लेकर भी मंथन
इसके अलावा अमित शाह दिल्ली में अमरनाथ यात्रा को लेकर भी बैठक कर रहे हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए 8 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जो कि अभी तक का सर्वाधिक है. इसके लिए 2.5 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. साल 2011 और 2012 में 6 लाख श्रद्धालु आए थे.