Jitan Ram Manjhi Statement जरीली शराब के कारण बिहार में लोगों की मौत,’सभी को गोली मरवा दीजिए’:जीतनराम मांझी

Jitan RamManjhi Statement

Jitan Ram Manjhi Statement जरीली शराब के कारण बिहार में लोगों की मौत,'सभी को गोली मरवा दीजिए':जीतनराम मांझी

Share

Jitan RamManjhi Statement

बिहार में जहरीली शराब के सेवन के कारण सीतामढ़ी और गोपालगंज में 10 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। ऐसे में इस मामले को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी(Jitan RamManjhi Statement) ने बिहार में मौजूदा नितीश सरकार पर जुबानी हमला किया है। उन्होनें कहा कि जनरल डायर की तरह बिहार में लोगों को मार दो

जहरीली शराब के कारण 10 लोगों की हुई मौत

दरअसल बिहार के सीतामढ़ी और गोपालगंज में जहरीली शराब के सेवन के कारण 10 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी इसी मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने नितीश कुमार पर जुबानी हमला बोला है। आपको बता दें कि ब्रिटीश साशन के दौरान अमृतसर के जलियावाला बाग में जनरल डायर का जिक्र करते हुए जीतनराम मांझी बोले कि टॉप लाइन में सभी को खड़ा कर के गोली मार दीजिए.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

जितनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफर्म पूर्व में ट्विटर एक्स पर पोस्ट करते हुए नितीश कुमार के खिलाफ कहा कि ज़हरीली शराब के नाम पर दलितों को थोड़ी-थोड़ी मौत क्यों बांट रहें हैं नीतीश जी?एक ही बार”जनरल डॉयर”टाईप लाईन में खड़ा करके सबको गोली मार दिजिए,आपके नफ़रत का अंत हो जाएगा। ज़हरीली शराब से हो रही मौत को नहीं रोक सकते तो शराबबंदी कानून का क्या मतलब है?कम से कम गुजरात से तो सबक लीजिए।

शराबबंदी पर पहले भी उठाई आवाज

यह पहली बार नहीं है जब पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार की मौजूदा सरकार से बिहार में शराबबंदी को लेकर सवाल खड़े किए है। उन्होनें पहले भी बिहार की सरकार पर आरोप लगाया है कि सीएम नितीश कुमार ने शराबबंदी के नाम पर मुख्य रूप से गरीब और दलित समुदाय के लोगों को दंडित किया है। अब इस मामले में 10 लोगों की मौत हो जाने के बाद एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री ने यह मुद्दा उठाते हुए बिहार सरकार को घेरना शुरु कर दिया है।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/rajasthan-elections-rahul-gandhis-allegation-on-pm-modi-pm-became-obc-to-get-obc-votes/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar