Advertisement

Rajasthan Elections 2023 पीएम मोदी पर राहुल गांधी का आरोप, OBC वोट लेने के लिए पीएम ओबीसी हो गए

Rajasthan Elections 2023

Rajasthan Elections 2023 पीएम मोदी पर राहुल गांधी का आरोप, OBC वोट लेने के लिए पीएम ओबीसी हो गए

Share

Rajasthan Elections 2023

Advertisement

राजस्थान(Rajasthan Elections 2023 ) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रदेश दौरे पर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना यह योजना लाकर देश की रक्षा करने के लाखों युवाओं के सपने तोड़ दिए गए हैं।

Advertisement

योजना से टूटे युवाओं के दिल

दरअसल 22 नवंबर को यानी आज राहुल गांधी राजस्थान में  धौलपुर के राजाखेड़ा चुनावी रैली में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होने जनता को संबोधित करते समय उनसे कुछ सवाल करते हुए कहा कि ‘अग्निपथ योजना क्यों आई, क्योंकि नरेंद्र मोदी जी ने आपके जीएसटी का पैसा आपकी जेब से निकाल कर सीधा उद्योगपतियों की जेब में डाल दिया और लाखों युवा, जो चार बजे सुबह उठते हैं, देश की रक्षा करना चाहते हैं, उनका सपना खत्म कर दिया, उनका दिल तोड़ दिया.’

केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना की करी मांग

इसी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से जाति जनगणना कराने की मांग की है। उन्होनें जनता को यह बताते हुए कहा कि जिस दिन उन्होंने संसद में यह बात कही, उस दिन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण बदल गए.’ उन्होंने आगे कहा ‘पहले मोदी कहते थे कि वह ओबीसी हैं, लेकिन जब मैंने ओबीसी की आबादी का सवाल उठाया, तो उनके जवाब बदल गए।

हिंदुस्तान में केवल एक ही जाति है

इस रैली के दौरान कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ओबीसी वोट लेने के लिए नरेन्द्र मोदी ओबीसी हो गए, मगर जब ओबीसी को भागीदारी देने का सवाल आया, उनकी आबादी पता लगाने की बात आ गई। तो वो कहते हैं कि देश में ओबीसी हैं ही नहीं, दलित हैं ही नहीं, आदिवासी हैं ही नहीं, सामान्य वर्ग है ही नहीं, सिर्फ एक जाति है और वह है गरीब.’

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/telangana-election-gaurav-bhatias-attack-on-akbaruddin-owaisis-statement-if-the-uniform-has-worked-then-the-arrogance-will-go-away/

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *