Advertisement

‘चाचा’ पूछते थे… नौकरी के लिए पैसा कहां से लाओगे, अपने पिता के घर से?- तेजस्वी यादव

Tejashwi in Khagadiya and Patna

Tejashwi in Khagadiya and Patna

Share
Advertisement

Tejashwi in Khagadiya and Patna: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर जमकर तंस कसे. उन्होंने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दूसरे चरण के चुनाव के बाद भाजपा डिप्रेशन में हैं. वहीं खगड़िया में नीतीश कुमार के बारे में कहा कि जिसे वो असंभव कहते थे उसे हमने संभव करके दिखाया. जब हम सरकार में थे तो हमने बंपर बहाली की.

Advertisement

खगड़िया में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, .हमारे चाचा 17 महीने साथ रहे और उन 17 महीने में तेजस्वी ने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथ से नियुक्ति पत्र बंटवाया जो इसे असंभव कहते थे. उन्होंने कहा वो हमसे पूछते थे कि सरकारी नौकरी के लिए वेतन देने के लिए पैसा कहां से लाओगे. अपने पिता के घर से लाओगे क्या. लेकिन हमने उन्हीं के हाथों से नियुक्ति पत्र बंटवाए. लाखों लोगों को नौकरी दी.

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने स्वयं सहायता समूह चाहें वो आंगनबाड़ी हो, टोला सेवक हों सबके मानदेय को दुगना करने की बात कही थी. हमने मानदेय दुगना करने का वादा पूरा किया. हमने नियोजित शिक्षकों से वादा किया था कि उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा. साढ़ें चार लाख शिक्षकों को राज्यकर्मियों का दर्जा दिया गया.

वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा के 2-2 उपमुख्यमंत्री बने, कोई एक काम बता दे कि 2 उपमुख्यमंत्री ने बिहार में किया हो? इन्होंने एक ही काम किया. दिन रात लालू यादव और मुझे गाली दे रहे हैं। वे तो यहीं से गए हैं। हम मान-सम्मान देते हैं. वो बाद में पलट जाते हैं और हमें ही गाली देते हैं। सब भाई लोग ही हैं, हम नफरत फैलाने का काम नहीं करते हैं। हम कलम बांटने का काम करते हैं नाकि तलवार बांटने का।

नीतीश कुमार को सबने हाईजैक कर लिया है. तेजस्वी बोले, हमने पांच लाख बहाली की. तीन लाख का इंतजाम करके आए हैं. बहाली तो नहीं निकाली इस सरकार ने लेकिन इनके राज में पेपरलीक हो गया. हमने हेल्थ, टूरिज्म और स्पोर्ट्स पालिसी बनाई. मेडल लाने वालों को सरकारी नौकरी दी. जो देश के लिए मेडल लाएगा वो बिहार पुलिस में डीएसपी भी बन सकता है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “दूसरे चरण के बाद भाजपा के लोग डिप्रेशन में हैं… जनता कह रही है कि मोदी जी हैं तो मुद्दे की बात करना मुश्किल है, नौकरी मिलना मुश्किल है, विकास की बात करना मुश्किल है… मोदी जी ने इतना झूठ बोला है कि देश की जनता अब सह नहीं पाती… पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, किसान, रोजगार, इन मुद्दों पर वे(पीएम मोदी) बात नहीं करेंगे… ‘400’ फिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई। दूसरे चरण में तो फिल्म चली ही नहीं…”

यह भी पढ़ें: Allegation: इलाज के लिए मांगी रिश्वत, नहीं दे पाए तो गर्भवती महिला को तड़पता छोड़ा, मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *