
Jitan Ram Manjhi : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने 26 अगस्त को अमित शाह से मुलाकात की। इस पर जीतन राम मांझी का बयान आया है। उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पशुपति पारस एनडीए में थे और मंत्री भी थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला।
दरअसल, जीतन राम मांझी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर कहा कि पशुपति पारस एनडीए में थे और मंत्री भी थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला और वे मंत्री नहीं बने और अभी भी वो हैं. वो गए हैं अमित शाह से मिलने तो अच्छी बात है. निकट भविष्य में पशुपति पारस जी से मैं भी मिलूंगा।
लोकसभा में एक भी सीट नहीं
जानकारी के लिए बता दें कि पशुपति पारस की पार्टी को लोकसभा में एक भी सीट नहीं दी गई थी, वहीं चिराग पासवान को 5 सीटें दी गईं थी। जिसको लेकर पशुपति पारस ने ऐतराज भी जताया था। इसके साथ ही पशुपति पारस को मंत्री भी नहीं बनाया गया, वहीं चिराग पासवान को मोदी सरकार में जगह भी मिली है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने भी मुलाकात की है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप