Weather Update: राजस्थान समेत 22 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानें दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
Weather Update: देश भर के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. वहीं सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोमवार को दिनभर बादलों की आवाजाही देखने को मिली. वहीं देर शाम दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में मंगलवार को मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है,.
आज कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल ?
दिल्ली में मंगलवार को पूरे बादल छाए रहने, गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।.
वहीं, मौसम विभाग की के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 28, 29 और 30 अगस्त को मौसम का हाल एक जैसा रहने वाला है. इन 3 दिनों के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही 31 अगस्त को मौसम सुहावना रहेगा और छिटपुट बारिश हो सकती है.
अगले 24 घंटों के भीतर इन जगहों पर होगी बारिश
आइएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटों भीतर, गुजरात के अलावा दक्षिणी राजस्थान, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड दक्षिणी बिहार, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पूर्वोत्तर राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Patna: CM नीतीश कुमार ने इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निर्माणाधीन नेत्र अस्पताल का किया निरीक्षण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप