Assembly Election : ’95 फीसदी सीटों पर सर्वसम्मति से फैसला…’, सीट शेयरिंग पर बोले शरद पवार

Assembly Election : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। 20 नवंबर को वोटिंग होगी। ऐसे में पार्टियां सीट शेयरिंग को लेकर बात कर रही हैं। शरद पवार ने कहा कि बाकी सीटों पर भी चर्चा जारी है. हम महाराष्ट्र में सरकार को बदलना चाहते हैं, महाराष्ट्र के लोगों के बहुत सारे मुद्दे लंबित हैं।
शरद पवार ने कहा कि एमवीए महाराष्ट्र की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 288 सीटों में से लगभग 95 फीसदी सीटों पर सर्वसम्मति से फैसला हो गया है. बाकी सीटों पर भी चर्चा जारी है. हम महाराष्ट्र में सरकार को बदलना चाहते हैं, महाराष्ट्र के लोगों के बहुत सारे मुद्दे लंबित हैं क्योंकि उन्हें उन लोगों द्वारा हल नहीं किया गया है जो वर्तमान में सत्ता में हैं. मैं महाराष्ट्र के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि MVA लोगों के हित में सरकार लाएगा।
‘लोगों ने हमें जबरदस्त रिस्पांस दिया’
शरद पवार ने कहा कि मैं नियमित रूप से महाराष्ट्र के सभी जिलों की समीक्षा कर रहा हूं. लोकसभा चुनाव के दौरान, महाराष्ट्र के लोगों ने हमें जबरदस्त रिस्पांस दिया. उन्होंने हमें 48 में से 31 सीटें दीं. मैं उनका बहुत आभारी हूं. अब विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतगणना होगी। ऐसे में पार्टियां अपने घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा कर रही हैं। एनसीपी की बात करें तो विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी की थी।
Assembly elections : अजित पवार ने बारामती सीट से दाखिल किया नामांकन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप