Jharkhandबड़ी ख़बर

Jharkhand : हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ

Jharkhand : झारखंड में झामुमो को बड़ी जीत मिली है। एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी हो गई है। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हेमंत सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि आज हमने राज्यपाल के पास वर्तमान सरकार से इस्तीफा देते हुए आगामी सरकार के लिए दावा पेश किया है। उन्होंने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री का जिम्मा सौंपा है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज हमने महागठबंधन की ओर से नए सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की है। आज हमने राज्यपाल के पास वर्तमान सरकार से इस्तीफा देते हुए आगामी सरकार के लिए दावा पेश किया है। उन्होंने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री का जिम्मा सौंपा है। इस दौरान कांग्रेस और आरजेडी के प्रभारी भी हमारे साथ रहे। 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम होगा।

इंडिया गठबंधन को 56 सीटें

जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा चुनाव में झामुमो की शानदार जीत हुई है। राज्य में एक बार फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनेगी। नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन की बात करें तो इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की। झारखंड मुक्ति मोर्चा को 34 सीटें मिली हैं। कांग्रेस ने 16 सीटें जीती हैं। आरजेडी ने 4 सीटें जीती हैं। सीपीआई की बात करें तो 2 सीटे जीती हैं। बीजेपी को 21 मिली हैं।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र का नया CM कौन, फडणवीस, शिंदे या नया चेहरा?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button