
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान शाह ने कहा कि झारखंड की यह जनता को तय करना चाहिए कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए। हम झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे, झारखंड में कुशासन और भ्रष्टाचार का अंत करेंगे। साथ ही बीजेपी के माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा करने की बात भी कही।
भाजपा के घोषणा पत्र में पूर्ववर्ती सरकार की सफल योजनाओं को एक बार फिर से लागू करने का आश्वासन दिया गया है। जो कि वर्तमान हेमंत सरकर द्वारा बंद कर दी गई थीं। फिर से शुरू की जाने वाली योजनाओं में महिलाओं के नाम पर एक रुपये में रजिस्ट्री और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना भी शामिल है।
सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार…
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष एक एकड़ के लिए 5,000 रुपये (अधिकतम 25,000 रुपये) देने की बात कही गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा जैसे कई नेता भी इस समारोह में उपस्थित रहने वाले हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान यह भी कहा कि झारखंड का ये चुनाव न केवल सरकार बदलने का चुनाव है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है। साथ ही यह भी कहा कि झारखंड की जनता को तय करना है कि उन्हें कैसी सरकार चाहुए, घुसपैठ वाली सरकार या सुरक्षा वाली सरकार, झारखंड की अस्मिता को खतरे में डालने वाली या परिंदा भी पर न मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार चाहिए।
यह भी पढ़ें : विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर 3 से 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया-सिंगापुर दौरे पर रहेंगे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप