Jharkhand : बीजेपी ने झारखंड में शिवराज सिंह चौहान को चुनाव प्रभारी किया नियुक्त, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दी शुभकामनाएं

Share

Jharkhand : इसी साल झारखंड में चुनाव होने हैं। इसी को देखते हुए बीजेपी तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी ने चार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसमें एक नाम की चर्चा खूब हो रही है, शिवराज सिंह चौहान का नाम है। बीजेपी के बड़े नेता हैं। अभी लोकसभा चुनाव भारी मार्जन से जीत कर केंद्र की राजनीति में शामिल हुए हैं। ऐसे में झारखंड में बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को चुनाव प्रभारी बनाया है। इसी पर बाबू लाल मरांडी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड राज्य का प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाने की हार्दिक शुभकामनाएं।

झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने एक्स पर लिखा कि  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड राज्य का प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए जाने की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और आप दोनों के संयुक्त मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी झारखंड में मजबूत सरकार का गठन कर राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता को कांग्रेस – झामुमो के भ्रष्टाचार और कुशासन से मुक्ति दिलाएगी।

विधान सभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी

महाराष्ट्र में भूपेन्द्र यादव को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया। वहीं अश्विनी वैष्णव को चुनाव सह – प्रभारी नियुक्त किया गया। अगर हम हरियाणा की बात करें तो धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा बिप्लब कुमार देब को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया। झारखंड की बात करे तो शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश चुनाव प्रभारी का जिम्मा दिया गया, वहीं हिमंता विश्व सरमा को चुनाव सह – प्रभारी बनाया गया। जम्मू एवं कश्मीर की बात करे तो किशन रेड्डी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

West Bengal: कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 3 डिब्बे पटरी से उतरे, 5 की मौत, 25 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *