Jharkhandबड़ी ख़बर

Jharkhand: अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से 2 लोगों की मौत, 12 लोगों के और धंसने की आशंका

झारखंड के धनबाद जिले में ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग में एक बड़ा हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह  ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दस से बारह लोग दबे हो सकते हैं।

ग्रामीणों ने ECL प्रबंधन को ठहराया दोषी

घटना की जानकारी मिलने के बाद धनबाद के ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग के पास एक तालाब में हुआ है, जिसमें गोफ बना था। ग्रामीणों में भी घटना को लेकर क्रोध है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता ने इसीएल प्रबंधन को इसके लिए दोषी ठहराया है। पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति देने की मांग लोगों ने की है।

और भी लोगों के धंसने की जताई जा रही है आशंका

ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग सोमवार को अवैध कोयला उत्खनन का काम चल रहा था। इसी दौरान स्थान पर एक चाल धंसने की घटना हुई, जिसमें दो लोग मारे गए। वहीं, चाल धंसने से लोग दस से बारह लोगों के धंसने की आशंका भी जता रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग बहुत नाराज हैं कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी ईसीएल का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

अवैध कोयला खनन के दौरान धनबाद के कई क्षेत्रों में चल धंसने से लोगों की मौत की खबरें आती रहती हैं। ईसीएल और अन्य निकायों के अधिकारियों ने इसके बाद भी ऐसी घटनाओं को रोका नहीं है। वहीं स्थानीय जिला प्रशासन भी इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं करता दिखता है।

ये भी पढ़ें- Navratri Day-2: मां ब्रह्मचारिणी का महत्व और पूजा आराधना विधि

Related Articles

Back to top button