Uttar Pradesh

Jhansi: तेज रफ्तार ट्रक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी में मारी टक्कर, 2 की मौत

Jhansi: झांसी (Jhansi) सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के शिवपुरी हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी में टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी सवार युवक ट्रक के नीचे आ गये जिसमें दो लोगों को मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि शादी में सजावट का काम करने वाले आकाश, यश व बफाती स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे, तभी शिवपुरी हाईवे पर पहुज नदी पुल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी पर सवार यश व आकाश स्कूटी सहित ट्रक के नीचे आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बफाती को गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

( झांसी से अमित सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Krishna Janmabhoomi Case: श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह विवाद पर सुनवाई आज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button