
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक युवती को अगवा कर उसके साथ तीन दिनों तक बंधक बना कर बारी-बारी से पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती को जबरदस्ती गांजा पिलाया जाता था और जब पीड़िता पानी मांगती थी तो दुष्कर्म करने वाले लोग उसे पानी की जगह बीयर पिला दिया करते थे। जब वह ज्यादा नशे में हो जाती थी तब बारी-बारी से उसके साथ गलत काम किया जाता था। युवती के विरोध करने पर आरोपी उसके मामा को जान से मारने की धमकी भी देते थे। युवती की हालत खराब होने पर आरोपी उसे बस स्टैंड पर छोड़ कर चले गए थे। किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने आप बीती परिवार वालों को सुनाई। इसके बाद परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ गैंग रेप का केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
दरअसल झांसी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय एक युवती दो अगस्त को अकेले घर से दरगाह पर जियारत करने के लिए निकली थी। जब वह रास्ते में थी तभी स्कूटी सवार दो युवकों ने पीछा करके उसे जबरन स्कूटी पर बैठा लिया और उसे मप्र के ओरछा ले गए। रास्ते में जब उसने पानी मांगा तो उसे नशीला पदार्थ मिला कर पानी पिला दिया। वहां पहुंचकर युवकों ने अपने कुछ और दोस्तों को बुला लिया। ओरछा के बाद चार पहिया वाहन से आरोपी युवती को अलग अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस दौरान पीड़िता को जबरन बीयर और गांजा पिलाया और विरोध करने पर मामा को जान से मारने की धमकी दी जाती थी।
पीड़ित युवती ने बताया कि 2 अगस्त को जब वह घूमने दरगाह पर जा रही थी तभी दो लड़कों ने पीछा किया और जबरन हमें पकड़ कर गाड़ी में बिठाकर ले गए थे फिर हमें नशा कराया। फिर हमें होश नहीं रहा। वे लोग हमें ओरछा ले गए उसके बाद एक रूम पर ले गए। इसके अलावा एरच गांव लेकर भी गए। इस में कई लोग थे जिन्होंने हमारे साथ गलत काम किया। इसके बाद एक लड़का बस स्टैंड पर छोड़कर चला गया फिर हम किसी तरह अपने घर पहुंचे और अपनी कहानी घर वालों को सुनते हुए कहा कि गांजा और बीयर जबरन पीलाकर हमारे साथ गलत काम करते थे। जब पीड़िता ने विरोध किया तो दरिंदे उसके मामू को जान से मारने की धमकी देते थे।
झांसी के पुलिस कप्तान राजेश एस ने बताया कि थाना नवाबाद में एक मुकदमा दर्ज हुआ है। एक 20 साल की युवती है जो थाना प्रेमनगर क्षेत्र से गायब हो गई थी। परिवार वालों ने गुमशुदी भी दर्ज कराई थी। लेकिन जब वह घर वापस आई तो उसने अपने परिवार वालों को बताया इस संबंध में थाना नवाबाद में पांच लोगों के खिलाफ दुष्कर्म के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसमें चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष एक व्यक्ति को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: झांसी: पुलिस और एसटीएफ की टीम ने किया भंडाफोड़, 40 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद