Bihar: जेडीयू की राष्ट्रीय कमेटी घोषित, ललन सिंह का नाम गायब, वशिष्ठ नारायण बने उपाध्यक्ष

JDU National Committee
JDU National Committee: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जेडीयू की राष्ट्रीय कमेटी का गठन किया है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पदों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। नीतीश कुमार ने सभी से चुनावों की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। वहीं कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह को भव्य बनाने के लिए भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पार्टी के राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह को राष्ट्रीय कमेटी में उपाध्यक्ष पद सौंपा है। खास बात यह है कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को इस कमेटी में स्थान नहीं दिया गया है।
केसी त्यागी बने पार्टी सलाहकार
नीतीश कुमार ने वशिष्ठ नारायण सिंह को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी को राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता बनाया गया है। सांसद आलोक सुमन कोषाध्यक्ष बनाए गए तो वहीं राज्यसभा एमपी रामनाथ ठाकुर, संजय झा, मंगनीलाल मंडल, अली अशरफ फातमी, अफाक अहमद खान, भगवन सिंह कुशवाहा, राम सेवक सिंह, कहकशा प्रवीण, कपिल हरिशचन्द्र पाटिल, राज सिंह मान, इंजीनियर सुनील को महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।
पांच नेताओं को सौंपी सचिव पद की जिम्मेदारी
नीतीश कुमार ने पार्टी के पूर्व एमएलए राजीव रंजन को प्रवक्ता नामित किया है। राजीव रंजन प्रसाद, अनूप पटेल, दयानंद राय, संजय कुमार और मोहम्मद निसार को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आखिर क्या होगा ललन सिंह का अगला दायित्व
नीतीश की इस राष्ट्रीय कमेटी में से ललन सिंह का नाम गायब है। वह पहले ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में अब पार्टी में उनकी क्या भूमिका रहेगी। यह देखना दिलचस्प होगा। वहीं इन बातों को तूल इसलिए मिल सकती है क्योंकि बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने पहले ही ललन सिंह पर लालू प्रसाद यादव से करीबी बढ़ाने के आरोप लगाए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि लालू प्रसाद से करीबी ललन सिंह को भारी पड़ेगी उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटाया जा सकता है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: लालू प्रसाद के करीबी को सीबीआई की टीम ने थमाया नोटिस
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar