Bihar: लोकतंत्र विरोधी भाजपा को रोकना इंडी गठबंधन का लक्ष्य- मदन सहनी, जेडीयू

JDU Leaders to BJP

JDU Leaders to BJP

Share

JDU Leaders to BJP: जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जेडीयू नेताओं ने पत्रकार वार्ता की। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा मिले जनादेश का हम सम्मान करते हैं। यह जनादेश इंडी गठबंधन के गठजोड़ को मजबूत बनाएगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन की अगली बैठक बहुत जल्द ही होने वाली है। इसमें आगामी रणनीतियों पर सभी घटक दल चर्चा करेंगे। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी। लोकतंत्र और संविधान विरोधी भाजपा को रोकना ही गठबंधन का एकमात्र लक्ष्य है।

JDU Leaders to BJP: बीजेपी को अंबेडकर से चिढ़-शीला मंडल

मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही इंडिया गठबंधन बना है। देश की जनता भी यह मानती है की नीतीश कुमार गठबंधन के सबसे विश्वसनीय चेहरा हैं। परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से चिढ़ होती है। भाजपा केवल चुनावी फायदे के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल कर रही है। उनके बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगवा रही है।

‘ई-वाहनों पर सब्सिडी से मिलेगी हरियाली मिशन को मजबूती’

शीला मंडल ने कहा कि बिहार सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनजीवन हरियाली मिशन को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: बिहारः परिवहन विभाग करेगा स्कूली वाहनों की जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *