
फटाफट पढ़ें
- गढ़ी ने सांसद टेफोर्ड से मुलाकात की
- झंडे जलाने की घटनाओं पर चर्चा हुई
- धार्मिक जागरूकता बढ़ाने की अपील
- पंजाब में निवेश को लेकर आग्रह
- टेफोर्ड को पंजाब आने का न्योता
Punjab News : पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने न्यूजीलैंड के वरिष्ठ राजनेता और सांसद फिलिप स्टोनर टेफोर्ड से मुलाकात की. टेफोर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.
इस भेंट के दौरान जसवीर सिंह गढ़ी ने न्यूजीलैंड में बसे पंजाबी समुदाय से जुड़े मुद्दों पर टेफोर्ड के साथ चर्चा की. विशेष रूप से हाल ही में न्यूजीलैंड में सिख और अन्य धर्मों के झंडे जलाए जाने की घटनाओं को लेकर भी बातचीत हुई. जसवीर सिंह गढ़ी ने स्टोनर टेफोर्ड से अपील की कि वे न्यूजीलैंड सरकार से अनुरोध करें कि वहां लोगों को अन्य धर्मों के प्रति जागरूक किया जाए और इस प्रकार की असहिष्णु घटनाओं पर रोक लगाई जाए.
कंपनियों को पंजाब में निवेश के लिए प्रेरित करें
इसके अतिरिक्त जसवीर सिंह गढ़ी ने टेफोर्ड से यह भी आग्रह किया कि वे न्यूजीलैंड की कंपनियों को पंजाब में निवेश के लिए प्रेरित करें. भविष्य के आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से जसवीर सिंह गढ़ी ने फिलिप स्टोनर टेफोर्ड को श्री अमृतसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब तथा पंजाब के अन्य ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के भ्रमण का निमंत्रण भी दिया, जिसे टेफोर्ड ने सहर्ष स्वीकार कर लिया.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप