Jammu Kashmir encounter: 36 घंटे में तीसरा एनकाउंटर, सेना ने 5 आतंकियों को उतारा मौत के घाट

jammu kashmir encounter

jammu kashmir encounter

Share

जम्मू-कश्मीर (jammu Kashmir) में भारतीय सुरक्षाबल आतंकियों का सफाया करने में लगे है. बीते 36 घंटों में सेना की आतंकियों के साथ तीसरी मुठभेड़ (Kashmir encounter) हुई है. जिसमें सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. इससे पहले आज शोपियां में भी सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. पुलवामा में भी दो दहशतगर्द मारे गए थे. अब तीसरी मुठभेड़ त्राल और आवंतीपोरा में हुई है.

आतंकियों के तेज हुआ ऑपरेशन ऑल आउट

बीते कुछ दिनों में भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट (operation all out) तेज किया है, सेना ने अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़ की है, 36 घंटों में 5 आतंकियों का सफाया किया है. बता दे कि श्रीनगर ईदगाह में हुई फायरिंग के बाद सेना ने यह ऑपरेशन तेज किया है. अभी भी सेना का कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है.

सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी

आपको बताते चले कि, इन एनकाउंटर के अलावा सुरक्षाबलों के हाथ कुछ बड़ी कामयाबी भी लगी हैं.  जम्मू-कश्मीर पुलिस (jkp) ने श्रीनगर में हाल ही में एक नागरिक और पुलिस कर्मी की हत्या में शामिल द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. कहा जा रहा है कि उनसे पूछताछ कर आतंकियों की घाटी में गतिविधि को लेकर बड़ी जानकारी हाथ लग सकती है. जिसके बाद आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.