Jammu Kashmir Encounter: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन ऑल आउट जारी

Jammu Kashmir Encounter
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। मालूम हो कि शोपियां जिले के नदीगाम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हई थी। बताया जा रहा है कि अन्य आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने जिस आतंकी को मार गिराया है उसकी पहचान के बारे में पुलिस ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। सुत्रों की माने तो यह मुठभेड़ बुधवार सुबह शुरू हुआ था जब जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की टुकड़ियां इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहीं थी।
आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को लेकर एक सवाल पूछा गया था। इसके साथ ही इन घटनाओं में नागरिकों और सुरक्षाबलों की भी मौत हुई थी। इस दौरान 98 नागरिक और 109 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए। वहीं अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में कुल 541 आतंकवादी घटनाएं हुई हैं।