
Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ की शुरूआत की बात करें तो फायरिंग की आवाजें सुनाई दीं। ये मुठभेड़ यारीपोरा के बाडीमर्ग में हुई है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। सर्च ऑपरेशन जारी है।
कल भी कुलगाम में मुठभेड़ हुई
जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घरे लिया था। हालांकि आतंकियों का पता नहीं चला। जम्मू – कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नागमार्ग क्षेत्र में आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों को आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, फिर आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू थी। इस गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने जवाब दिया था।
इस महीने की आतंकी घटनाएं
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आतंकी घटनाएं हो रही हैं। इस महीने की आतंकी घटनाओं की बात करें तो 2 नवंबर को अनंतनाग के कोरकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सेना ने 2 आतंकियों को ढेर किया था। इसके साथ ही 3 नवंबर को श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला हुआ था। 5 नवंबर की बात करें तो बांदीपुरा में एक आतंकी को ढेर किया गया था। 7 नवंबर को आतंकियों ने कायराना हरकत की थी। विलेज डिफेंस गार्ड्स की हत्या कर दी गई थी। यह घटना किश्तवाड़ की है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने दरभंगा एम्स का किया उद्घाटन, बोले “हर गरीब व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप