Jammu – Kashmir : ‘आतंकवाद के लिए अनुच्छेद 370 को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन…’, फारूक अब्दुला ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर में 18 सितंबर को वोटिंग है। ऐसे में सुरक्षाबल सतर्क हैं। इसीलिए जम्मू – कश्मीर में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। दूसरी तरफ बीजेपी के बड़े नेता 370 हटने की बात दोहरा रहे हैं। इसी कड़ी में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब अनुच्छेद 370 नहीं है, फिर भी आतंकवाद क्यों जारी है? सारे हथियार कहां से आ रहे हैं?
फारूक अब्दुला ने कहा कि वे 5 साल से जम्मू-कश्मीर पर लगातार शासन कर रहे हैं, उन्होंने आतंकवाद के लिए हमेशा अनुच्छेद 370 को जिम्मेदार ठहराया लेकिन अब अनुच्छेद 370 नहीं है, फिर भी आतंकवाद क्यों जारी है? सारे हथियार कहां से आ रहे हैं? बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आतंकवादी हमले देखे जा रहे हैं। सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। चुनाव की वजह से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
विधानसभा चुनाव करीब
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तारीख नजदीक आ रही है। तीन चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण की बात करें तो 18 तारीख को वोटिंग होगी। दूसरे चरण की बात करें तो 25 सितंबर को वोटिंग होगी। तीसरे चरण की बात करें तो 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी। यही वजह है कि सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं।
पंजाब पुलिस ने कुख्यात गैंग के सात लोगों को किया गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप