बीजेपी IT सेल संसद की सुरक्षा में हुई चूक से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है: कांग्रेस

Jairam Ramesh
Share

JaiRam Ramesh on Parliament Security Breach: कांग्रेस ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल (IT Cell) पर ये आरोप लगाया कि वो संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले से लोगों का ध्यान भटका रही है.

कांग्रेस का ये भी कहना है कि संसद (Parliament) में दर्शक दीर्घा से लोकसभा के फ्लोर पर कूदने वाले लोगों को बीजेपी के एक सांसद ने पास जारी किया था.

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश का ये बयान बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के उस सोशल पोस्ट के बाद आया है जिसमें उन्होंने एक्स पर बुधवार को संसद भवन के परिसर से गिरफ़्तार की गई महिला की तस्वीर शेयर की थी.

अमित मालवीय ने अपने सोशल पोस्ट में जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो महिला कथित तौर पर कांग्रेस के लिए कैम्पेनिंग करती हुई दिख रही हैं.

घुसपैठ करने वालों को बीजेपी MP ने दी प्रवेश की इजाज़त- Jairam Ramesh

इस पर जयराम रमेश ने अपने बयान में कहा है, “बीजेपी आईटी सेल किसी भी तरह से दो तथ्यों से ध्यान भटकाना चाहती है. पहला, संसद की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई थी. दूसरा, लोकसभा में खतरनाक ढंग से घुसपैठ करने वालों को मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने संसद में प्रवेश की इजाज़त दी थी.”

अमित मालवीय ने अपने बयान में संसद भवन के परिसर से गिरफ़्तार की गई महिला को ‘आंदोलनजीवी’ और कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का सक्रिय समर्थक बताया था.

ये भी पढ़ें: लोकसभा की सुरक्षा के मामले में चुप क्यों है सरकार, Congress नेता Venugopal का सवाल