IPL 2022 LSG vs RR Live: लखनऊ के खिलाफ इस तूफानी गेंदबाज को खिला सकती है राजस्थान, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IPL 2022
IPL 2022 के 15वें सीजन में रविवार को दो मैच खेले जा रहे हैं. पहला मैच दिल्ली DC और कोलकाता KKR के बीच चल रहा है. दूसरा मैच राजस्थान RR और लखनऊ LSG के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स लगातार तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स LSG के खिलाफ वह आत्मविश्वास के साथ उतरेगी.
आपको बता दे कि, राजस्थान को लगातार दो जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान के गेंदबाज 170 रनों का लक्ष्य बचाने में नाकाम साबित हुए थे, वहीं लखनऊ ने दिल्ली के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर जगह बना ली है.
RR कर सकती है बदलाव
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम एक अहम बदलाव के साथ उतर सकती है. टीम नवदीप सैनी की जगह वेस्टइंडीज के चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में उतार सकती है. नवदीप सैनी अभी तक राजस्थान के लिए काफी महंगे साबित हुए हैं, बेंगलुरु के खिलाफ भी उन्होंने 3 ओवरों में 36 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था.
औबेद मैकॉय को मिल सकता है मौका
राजस्थानव की टीम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय को मौका दे सकती है. मैकॉय ने वेस्टइंडीज के लिए टी-20 क्रिकेट में 13 मुकाबलों में 19 विकेट हासिल किए हैं. दूसरा विकल्प जिमी नीशाम भी हो सकते हैं, नीशाम गेंदबाजी के साथ टीम को बल्लेबाजी के रूप में भी एक विकल्प प्रदान कर सकते हैं. जिससे राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन…
RR की Plyaing-11… यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमेयर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैकॉय
LSG की Playing-11… केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक (कीपर), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, एंड्रयू टाय