
गुरूवार को IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स CSK और मुंबई इंडियस MI की टीमें आमने-सामने है. दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमें है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी. इस सीजन में दोनों टीमें जीत के लिए तरस रही है.
दोनों टीमों की हुई खराब शुरूआत
IPL 2022 के सीजन में चेन्नई और मुंबई की टीमें ऐसी टीमें हैं, जिनकी शुरूआत सबसे ज्यादा खराब रही है. चेन्नई ने अपने 6 मैचों में से केवल एक मैच जीता है, जबकि मुंबई इंडियस ने अपने 6 मैचों में से एक भी मैच नहीं जीता है. आज के मैच में जीत दोनों टीमों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है.
लगातार 6 मैच हारी मुंबई
इस समय चेन्नई और मुंबई की टीमें प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. आज की जीत से हौसला बढ़ेगा. आज का मैच हारने के बाद दोनों टीमों के लिए आगे का सफर मुश्किल हो जाएगा. हार के साथ ही आगे का सफर करना मुश्किल हो जाएगा.
बता दे कि, इस समय दोनों टीमों के 8-8 मैच बचे हुए है. अगर दोनों टीमें यहां से जीतना शुरू कर देगी तो आगे जाने का मौका बना रहेगा. प्लेऑफ में अभी दोनों टीमें जगह बना सकती है लेकिन, दोनों टीमों को जीत के साथ रनरेट बेहतर करने पर ध्यान देना होगा.
मुंबई ने 5 और चेन्नई ने 4 बार खिताब जीता
IPL इतिहास में मुंबई 5 और चेन्नई 4 बार खिताब जीत चुकी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 32 मुकाबले हुए हैं. जिसमें 19 में मुंबई और 13 मैचों में चेन्नई ने जीत हासिल की है. हालांकि, बीते सीजनों में मुंबई की गेंदबाजी काफी मजबूत थी. लेकिन इस सीजन में मुंबई की गेंदबाजी थोड़ा कमजोर नजर आ रही है.