IPL 2022 CSK: विरोधी टीमें हो जाए सावधान, चेन्नई में लौट आया ‘जूनियर मलिंगा’

Share

श्रीलंकाई खिलाड़ी मथीशा पथिराना Pathirana के वीडियो आपने सोशल मीडिया पर ज़रूर वायरल होते हुए देखे होंगे. मथीशा पथिराना को जूनियर मलिंगा भी कहा जाता है, क्योंकि उनका एक्शन बिल्कुल श्रीलंकाई लीजेंड लसिथ मलिंगा से मैच करता है. उनकी रफ्तार भी काफी तेज है.

IPL 2022

IPL 2022

Share

जैसे-जैस IPL 2022 का कारवां आगे बढ़ता जा रहा है, ठीक वैसे ही चोटों का सिलसिला और खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला जारी है. आज मुंबई इंडियंस Mumbai Indians  से मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings को बड़ा झटका लगा है. चेन्नई के बड़े गेंदबाज एडम मिल्ने चोट की वजह से पूरे IPL से बाहर हो गए हैं. मिल्ने को कोलकाता नाइट राइडर्स KKR के खिलाफ चोट लगी थी.

मथीशा पथिराना CSK में शामिल

एडम मिल्ने की जगह अब चेन्नई ने श्रीलंकाई युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना Matheesha Pathirana को टीम में शामिल किया है. चेन्नई ने इसके लिए उन्हें 20 लाख रुपए दिए हैं. बता दे कि पथिराना श्रीलंका की साल 2020 और 2022 में श्रीलंका अंडर-19 विश्वकप टीम का हिस्सा थे. सबसे खास बात यह है कि मथीशा पथिराना का बॉलिंग स्टाइल बिल्कुल श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा Lasith Malinga के जैसा है.

मलिंगा जैसा एक्शन

श्रीलंकाई खिलाड़ी मथीशा पथिराना Pathirana के वीडियो आपने सोशल मीडिया पर ज़रूर वायरल होते हुए देखे होंगे. मथीशा पथिराना को जूनियर मलिंगा भी कहा जाता है, क्योंकि उनका एक्शन बिल्कुल श्रीलंकाई लीजेंड लसिथ मलिंगा से मैच करता है. उनकी रफ्तार भी काफी तेज है.

8 खिलाड़ी अब तक सीजन से बाहर

इस समय चेन्नई सुपर किंग्स ही नहीं बल्कि, दूसरी टीमें भी चोटिल खिलाड़िय़ों की वजह से मुसीबत में  आ गई है. इस सीजन में चेन्नई के दो स्टार गेंदबाज दीपक चाहर Deepak Chahar और एडम मिल्ने Adam Milne पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. IPL 2022 में अब तक 8 खिलाड़ी सीजन से बाहर हो गए हैं. चोटिल खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.

चोटिल खिलाड़ी और उनके रिप्लेसमेंट…

GT – जेसन रॉय, रिप्लेसमेंट- रहमानुल्लाह गुरबाज़

KKR – एलेक्स हेल्स, रिप्लेसमेंट- एरोन फिंच

LSG –  मार्क वुड, रिप्लेसमेंट- एंड्रयू टाय

RCB – लुवनिथ सिसोदिया, रिप्लेसमेंट- रजत पाटीदार

RR –  नाथन कूल्टर नाइल,

KKR –  रसिक डार, रिप्लेसमेंट- हर्षित राणा

CSK – दीपक चाहर,

CSK – एडम मिल्ने, रिप्लेसमेंट- मथीशा पथिराना