हैदर से हरि बने शख्स के घर पर हमला, बोला… नाराज लोग पत्थर फेंक रहे, घर कैसे जाऊंगा

Indore News

Indore News

Share

Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में मुस्लिम से हिंदू बने शख्स के घर पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। पत्थर फेंके गए, जिससे खिड़की के कांच टूट गए। हैदर से हरि बने शख्स ने पुलिस में इसकी लिखित शिकायत की है। उसका कहना है कि मेरे धर्म परिवर्तन करने से नाराज लोग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैं अपने घर नहीं जा पा रहा हूं। इधर, पुलिस ने कहा कि आवेदन मिलने पर फरियादी को एफआईआर के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया। अब वो सामने भी नहीं आ रहा है।

अज्ञात आरोपियों ने बुधवार को उसके घर पर पथराव किया। जिसके बाद बुधवार को ही वह पुलिस के पास पहुंचा। उसने आरोपियों पर कार्रवाई करने के साथ ही अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस के अनुसार हैदर शेख पिता शहजाद शेख ने 27 अप्रैल को अपना धर्म बदला था। खजराना मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में वह विधि-विधान से पूजा कर हैदर से हरिनारायण बन गया। वह मूल रूप से खजराना की अली कॉलोनी में रहता है। उसके साथ 7 अन्य लोगों ने भी हिंदू धर्म अपनाया था।

जिस धर्म को छोड़ा, उससे जुड़े लोग धमका रहे

मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार को पीड़ित हमारे पास आया था। उसने घटना की जानकारी दी। पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए लेकिन पीड़ित थाने नही आया। आज भी उसे ढूंढ़ा गया। सुरक्षा को लेकर एक प्रोटोकाल होता है। उसे भी दिखवा रहे हैं।

सनातन धर्म से पहले से था प्रभावित

हैदर से हरि बने शख्स ने शनिवार को धर्म परिवर्तन के बाद कहा था कि मैं सनातन धर्म से बहुत पहले से प्रभावित था। मैंने इसका काफी अध्ययन किया है। सनातन धर्म सभी धर्मों को महत्व देता है। इसका न प्रारंभ है और न अंत है। मैंने आज अंधेरे से उजाले में प्रवेश किया है। मैंने आज एक तरह से नया जन्म लिया है। मुझे परिवार का विरोध नहीं बल्कि सहयोग ही मिला है।

इस मामले में विश्व हिंदू परिषद, मालवा प्रांत प्रशासनिक संपर्क प्रमुख संतोष संतोष शर्मा ने कहा कि सात लोगों ने इंदौर के अंदर घर वापसी की है. यह घर वापसी का क्रम जारी रहेगा. अन्य ध्रर्म के कई और भाई-बहन सनातन से प्रेम करते हैं. वो पूर्ण रूप से सनातनी होना चाहते हैं. महाराष्ट्र के किसी इस्लामिक आर्गनाइजेशन ने एक पत्र जारी किया है. इसमें मुझे काफिर कहा है. उन्होंने कहा हमारा जीवन सनातन के लिए है. इस प्रकार के पत्र और धमकियां ठीक नहीं हैं. पुलिस को इसकी जानकारी दी है. कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से किसी धर्म को अपनाता है तो वह गलत नहीं हैं. सनातन हमेशा घर वापसी के लिए तैयार हैं. खजराना क्षेत्र में जो हैदर से हरिनारायण बने हैं उन्हें लगातार धमकी मिल रही है. पुलिस आयुक्त को इस बात की उन्होंने सूचना दी है. वह अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं का तंज, ‘कांग्रेस के लोग रणछोड़ दास, गांधी परिवार जहां से हारता है वहां दोबारा नहीं जाता’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप