Other Statesबड़ी ख़बर

India’s Got Latent : FIR पर FIR…भारत सरकार के एक्शन पर यूट्यूब ने वीडियो हटाया, अब शो को बंद और रणबीर-समय को जेल भेजने की मांग

India’s Got Latent : फेमस Youtuber रणबीर अल्लाहबादिया अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर पूरे देश में चर्चा में बने हुए हैं। रणबीर ने स्टैंड अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के नए एपिसोड में माता-पिता के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं। लोग रणबीर और समय रैना को लेकर गुस्सा हैं, वहीं भारत सरकार ने भी वीडियो पर सख्त एक्शन लिया है, सरकार के आदेश पर यूट्यूब ने वीडियो को हटा दिया है।

रणबीर अल्लाहबादिया और समय रैना की बढ़ेंगीं मुश्किलें

रणबीर अल्लाहबादिया और समय रैना की मुश्किलें आगे चलकर बढ़ने वाली है। देश के अलग-अलग राज्यों में रणबीर अल्लाहबादिया, समय रैना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा समेत मेकर्स पर FIR दर्ज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर लोग आपत्तिजनक कंटेंट के लिए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। हालांकि केस दर्ज होने के बाद रणबीर ने वीडियो पोस्ट करके माफी मांगी है। लेकिन लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर शो के आयोजकों और जजों ने खिलाफ आक्रोश है।

वहीं अब तक मुंबई में दोनों पर केस दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया से संपर्क किया है और दोनों से जांच अधिकारियों के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखने की बात कही है।

इंडियाज गॉट लेटेंट शो को बंद करने की मांग

डॉक कॉमेडी को लेकर फेमस ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो को लोग सोशल मीडिया पर बैन करने की मुहिम चला रहे हैं। वहीं शो को बंद करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय को चिट्ठी तक भेजी गई है।

शिवसेना नेता ने रणवीर अल्लाहबादिया पर बोला हमला

रणवीर अल्लाहबादिया के अभद्र टिप्पणी के बाद शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि शिवसेना इस यूट्यूबर को चेतावनी देना चाहती है कि हमारी माताओं और बहनों का ऐसा अपमान नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। अगर तब भी वे नहीं मानते, तो हम उनका शो बंद करने की कोशिश करेंगे और फिर से उन्हें ऐसे बयान देने से कानूनी रूप से रोकने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें: रणवीर अल्लाहबादिया की बढ़ी मुश्किलें, अब संसद में उठेगा विवादित टिप्पणी का मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button