भारत की बेटी PV Sindhu ने सिंगापुर में लहराया जीत का तिरंगा, चीनी प्लेयर को हराकर जीता खिताब

एक बार फिर भारत की बेटी ने देश का नाम रोशन करने का काम किया है। आपको बता दें कि भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी PV Sindhu (पीवी सिंधु) ने सिंगापुर ओपन के फाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराकर खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। आपको बता दें कि पीवी सिंधु का ये इस साल का तीसरा खिताब है। ये मैच काफी लंबा चला जिसमें ये मुकाबला तीन सेट तक खेला गया जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से मात दी है।
यह भी पढ़ें: देश में आज भी कोरोना वायरस के 20 हजार से अधिक नए केस, 49 की हुई मौत
PV Sindhu का ये साल कैसा रहा
आपको बता दें कि PV Sindhu (पीवी सिंधु) ने इससे पहले कोरिया ओपन और स्विस ओपन के खिताब में भी जीत का परचम लहराया था। हालांकि, पहली बार उन्होंने सिंगापुर ओपन अपने नाम किया है। सिंधु ने सेमीफाइनल मैच में जापान की साएना कावाकामी को 21-15, 21-7 के अंतर से हराया था।
आखरी लम्हों में मैच का बदला रुख
आपको बता दें कि जिस मैच को PV Sindhu (पीवी सिंधु) ने अपने नाम किया है। उस मैच में उन्होंने दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी वांग जी यी के साइना को धूल चटाई है। हालांकि इस मैच में काफी कांटे की टक्कर देखने को भी मिली थी। लेकिन मैच के आखरी लम्हों में PV Sindhu (पीवी सिंधु) जीत हासिल कर ली। इस मैच में सिंधु ने शानदार शुरुआत की थी और पहला गेम 21-9 के अंतर से अपने नाम किया। हालांकि, दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने वापसी की और 21-11 से दूसरा सेट जीत लिया था। अब मैच बराबरी पर पहुंच चुका था और तीसरा सेट निर्णायक था। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ और अंत में सिंधु ने 21-15 के जीत का झंडा गाड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है।
यह भी पढ़ें: CISCE ICSE Result 2022: आज जारी होंगे ICSE 10वीं बोर्ड के परिणाम, ऐसे चेक करें मार्कशीट