भारतीय कोस्ट गार्ड ने दिया मानवता का परिचय, बचाई चीनी नागरिक की जान

Share

भारतीय कोस्ट गार्ड ने अरब सागर में मानवता का परिचय देते हुए एक चीनी नागरिक को बचाया है। घटना 16 अगस्त की रात की है, चीन से यूएई के लिए जा रहे एक जलवाहक पोत को कोस्ट गार्ड ने मुंबई के समुद्री तट से 200 किलोमीटर दूर रेस्क्यू किया है।

16 अगस्त की रात को भारतीय कोस्ट गार्ड को एक SOS मैसेज मिला, जिसमें उनसे एक मेडिकल स्थिति का हवाला देते हुए मदद मांगी गई थी।  इसके बाद कोस्ट गार्ड ने अरब सागर में लगभग 200 किलोमीटर दूर पनामा ध्वज वाले रिसर्च जहाज ‘एमवी डोंग फैंग’ से एक चीनी नागरिक को रेस्क्यू किया।

चीन से यूएई की तरफ जा रहे इस पोत में यिन वेइगयांग को हाई बीपी के साथ सीने में दर्द हुआ और फिर कार्डियक अटैक आ गया। इसके बाद  मैरीटाइम रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर, मुंबई को इसकी सूचना मिली।  

इंडियन कोस्ट गार्ड ने जहाज के साथ तुरंत कम्यूनिकेशन स्थापित किया और आवश्यक टेलीमेडिसिन सलाह दी। साथ ही उनको शीघ्र रेस्क्यू कर हवाई मार्ग से मुंबई लाया गया। जहां पर उनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें : JU में रैगिंग से जुड़ी मौत के मामले में दो और पूर्व छात्र गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *