Advertisement

JU में रैगिंग से जुड़ी मौत के मामले में दो और पूर्व छात्र गिरफ्तार

जादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग से जुड़ी मौत में 4 और गिरफ्तार, स्टूडेंट पर जुल्म के कितने गुनहगार?

जादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग से जुड़ी मौत में 4 और गिरफ्तार, स्टूडेंट पर जुल्म के कितने गुनहगार?

Share
Advertisement

जादवपुर विश्वविद्यालय रैगिंग केस में मौत मामले की जांच कर रही पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीती 10 अगस्त को विश्वविद्यालय कैंपस में एक नए छात्र की मौत हो गई थी। इस सिलसिले में जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को जादवपुर विश्वविद्यालय (Ju) के तीन वर्तमान और एक पूर्व छात्र सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही केस में गिरफ्तार आरोपियों की संख्‍या बढ़कर सात पहुंच गई है।

Advertisement

बंगाल पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों से रात भर की पूछताछ करने के बाद सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए चारों की पहचान मुहम्मद आसिफ, मुहम्मद आरिफ, अंकन सरदार और असित सरदार के रूप में हुई है। असित सरदार जेयू का पूर्व छात्र है, जबकि अन्य तीन वर्तमान छात्र हैं। चारों आरोपियों को बुधवार को ही कोलकाता की निचली अदालत में पेश किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि सरकारी वकील इन आरोपियों के लिए पुलिस हिरासत की मांग करेंगे।

पुलिस ने विश्वविद्यालय में हुई मौत मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें जेयू के एक पूर्व और दो वर्तमान छात्र शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार, जेयू के रजिस्ट्रार स्नेहोमंजू बसु और डीन ऑफ स्टडीज रजत रॉय को बुधवार दोपहर करीब तीन बजे कोलकाता पुलिस मुख्यालय में बुलाया गया है। शहर पुलिस के संयुक्त आयुक्त शंख शुभ्रा चक्रवर्ती उनसे बात करेंगे।

बीती 10 अगस्त की सुबह फ्रेशर स्टूडेंट का शव छात्रावास के सामने मिला था। वह कथित तौर पर छात्रावास में अपने वरिष्ठों के मनोवैज्ञानिक उत्पीड़न का शिकार था। इस घटनाक्रम ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों की उदासीन निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां पूर्व छात्र न केवल विश्वविद्यालय से पासआउट होने के महीनों बाद भी छात्रावासों में रहते हैं बल्कि आवास संबंधी प्रशासनिक मामलों में अंतिम निर्णय भी वही लेते हैं।
सवाल यह भी उठ रहे हैं कि विश्वविद्यालय में इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी कौन लेगा? क्‍योंकि जेयू में काफी समय से स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: UP बीजेपी में बड़े बदलाव की तैयारी, बदले जाएंगे 35 जिलों के अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *