Indian Army: ‘सेना में बदलाव की जरूरत, देश को मिलेगी मजबूती’ सेना प्रमुख VR Chaudhari का बयान

indian army
Share

Indian Air Force के प्रमुख एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal) वीआर चौधरी ने भारतीय वायु सेना को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर जिस तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सेना में अधिकारियों की शिक्षा और उन्‍हें ट्रेनिंग देने के तौर-तरीकों में बदलाव लाए जाने की जरूरत है।

उन्‍होंने अपना यह बयान गांधीनगर में दिया जहां वह वायु सेना और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए मौजूद रहे। शिक्षा और शोध पर आधारित इस समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर करने के बाद कहा, आपसी प्रतिस्‍पर्धा और संघर्ष की नई-नई परिस्‍थ‍ितियां सामने आ रही हैं। युद्ध में कई नए घातक हथियारों का इस्‍तेमाल अब होने लगा है। ऐसे में आज के जमाने में इनसे संबंधित जानकारियां अहम हो गई हैं जिनसे बेहतर रणनीति बनाई जा सकती है।

वायु सेना प्रमुख VR Chaudhari ने क्या कहा

वायु सेना प्रमुख ने कहा, ”सुरक्षा हालातों में बदलाव आए हैं, राष्‍ट्रीय सुरक्षा खतरे की प्रकृति बदली है, रणनीतियां बनाने के तौर-तरीके बदल रहे हैं। एक ऐसे चुनौतीपूर्ण माहौल में नई जानकारी और नए समाधानों की बहुत अधिक जरूरत महसूस होने लगी है।”

उन्‍होंने कहा, ”आने वाले समय में युद्ध की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सैन्‍य अधिकारियों में तकनीकि का ज्ञान व शिक्षा का होना और इनके अलग-अलग आयामों के बारे में जानना बहुत जरूरी है।”

इसके साथ ही उन्‍होंने RRU के साथ हस्‍ताक्षरित इस समझौता ज्ञापन को ‘ऐतिहासिक साझेदारी’ करार दिया। इसके जरिए भारतीय वायु सेना और यूनिवर्सिटी दोनों साथ मिलकर इस दिशा में बेहतर काम करेंगे। इस समझौता ज्ञापन के तहत पारस्परिक हित को ध्‍यान में रखा जाएगा, विशिष्ट क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा दिया जाएगा