
ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन का एजेंडा देश विरोधी, सनातन विरोधी और तुष्टीकरण को व्यापक बनाना है।
‘भ्रष्टाचार को फैलाएगा, सनातन को मिटाएगा’
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 28 दलों के इस गठबंधन के नेता कहते हैं कि सनातन धर्म को नष्ट कर देना चाहिए। यही इसका असली चेहरा है। यह गठबंधन पूरी तरह से देश को विनाश के रास्ते पर ले जाएगा। इसके बाद उन्होंने इस वर्ष भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। इसबार पूरे 52 शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस पर हम सभी को गर्व है।
ये भी पढ़ें:इंडिया या भारत: पंडित धीरेंद्र कृष्णशास्त्री बोले भारत नाम अद्भुत