India vs China : एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और चीन आमने – सामने

Share

India vs China : आज एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और चीन का मुकाबला होगा। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का एक भी मुकाबला नहीं हारी है। इसका मतलब साफ है कि भारत इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगा, वहीं भारत और चीन के मुकाबलों की बात करें तो हेड टू हेड मुकाबले होते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत और चीन की हॉकी महिला टीमों ने 46 मुकाबले खेले हैं। इसमें भारत ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है। चीन ने 28 मुकाबले जीते हैं, वहीं 6 मैच डॉ हुए हैं। गोल की बात करें तो भारत ने 58 गोल किए हैं। इसके अलावा चीन ने 80 गोल किए हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो चीन की महिला टीम भारत से आगे दिखाई दे रही है, लेकिन इस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन की बात करें तो भारत और चीन का मुकाबला शानदार होगा।

फाइनल तक सभी मुकाबले किए अपने नाम

जानकारी के लिए बता दें कि महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत और चीन का मुकाबला हो चुका है। इस मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय महिला टीम ने 3 – 0 से चीन को हराया था। इस चैपियंस ट्रॉफी में भारत ने सेमीफाइनल को मिलाकर 5 मुकाबले खेले हैं। सभी मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, वहीं चीन की टीम की बात करें तो 4 मुकाबले ही जीत पाई है।

यह भी पढ़ें : देवबंद विस्फोट मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हुलिया बदलकर दे रहा था चकमा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप