
नई दिल्ली: साल 2022 में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारत क्वालीफाई कर गया है। आठ टीमों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। गौरतलब है कि शीर्ष आठ में वेस्ट इंडिज औऱ श्रीलंका नहीं है इसलिए वो अगले विश्व कप के लिए अभी क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं।
2022 T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने किया क्वाालीफाई
वहीं शनिवार को खेले गए T-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के मुकाबले में वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज सेमीफाइनल से बाहर तो हो ही गई साथ ही अगले साल वर्ल्ड कप में वो सुपर-12 का हिस्सा भी नहीं बन पाई। उन्हें सुपर-12 का हिस्सा बनने के लिए अब अगले साल क्वालिफायर मुकाबला खेलना होगा।
इसी के साथ वेस्टइंडीज के साथ-साथ श्रीलंका भी टॉप-12 में नहीं पहुंच पाई है। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका की टीम क्वालिफायर खेल कर ही सुपर-12 में जगह बना पाई थी।
भारत समेत इन 8 टीमों का रास्ता हुआ साफ
ICC के नियम के अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप से सुपर-12 की टॉप आठ टीमें अगले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करती हैं। शनिवार को हुए मुकाबले के बाद टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया टॉप-6 में बने रहेंगे। वहीं, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम टॉप-8 में अपने लिए जगह बनाने में कामयाब रही।