
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर (नाबाद 128) और केएल राहुल (102) ने शतक जड़े. वर्ल्ड कप में भारत का यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर हो गया है. इससे पहले शुभमन गिल 51, रोहित शर्मा 61 और विराट कोहली 51 ने अर्धशतक जड़े.
वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत के टॉप 5 खिलाड़ियों ने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. केएल राहुल ने सिर्फ 62 गेंदों में शतक जड़ा. राहुल अब विश्व में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.