‘भारत ने 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट करने का रिकॉर्ड बनाया’, मन की बात में बोले पीएम मोदी

Share

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में उत्तर प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 30 करोड़ पौधे लगाए जाने का हवाला देते हुए कहा कि यह जन भागीदारी और जागरूकता का उदाहरण है। वहीं पीएम ने कहा भारत ने 12,000 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 10 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट करने का रिकॉर्ड बनाया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार 4,000 से अधिक मुस्लिम महिलाओं ने ‘महरम’ (पुरुष साथी) के बगैर हज किया। उन्होंने हज नीति में बदलाव का जिक्र किया और सऊदी अरब सरकार का आभार जताया। वहीं पीएम मोदी ने  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से अपने घर में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया, ‘हर घर तिरंगा’ परंपरा जारी रखने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें: PM मोदी के मन की बात का 103वां एपिसोड आज, सुबह 11 बजे होगा प्रसारित