India-China : ‘मोदी सरकार के दृष्टिकोण को…’ भारत – चीन समझौते पर बोले जयराम रमेश

India-China : LAC को लेकर भारत और चीन के बीच समझौता हो गया है। इसी पर जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि न कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है. यह बयान गलवान में हुई झड़प के सिर्फ़ चार दिन बाद दिया गया था, जिसमें हमारे 20 बहादुर सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था. यह हमारे शहीद सैनिकों का घोर अपमान था।
जयराम रमेश ने कहा कि यह दुखद घटना चीन के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्खता और नासमझी का पूर्ण दोषारोपण है. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी को चीन ने तीन बार भव्य तरीके से मेजबानी की थी. प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने चीन की पांच आधिकारिक यात्राएं कीं और चीनी प्रधानमंत्री शी जिनपिंग के साथ 18 बैठकें कीं, जिसमें उनके 64वें जन्मदिन पर साबरमती के तट पर एक दोस्ताना झूला सत्र भी शामिल है।
‘यह बयान गलवान…’
जयराम रमेश ने कहा कि भारत की स्थिति 19 जून 2020 को सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई, जब प्रधानमंत्री ने चीन को अपनी कुख्यात क्लीन चिट देते हुए कहा, “न कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है. यह बयान गलवान में हुई झड़प के सिर्फ़ चार दिन बाद दिया गया था, इसने चीन की आक्रामकता को भी वैध बना दिया।
उन्होंने कहा कि इसने चीन की आक्रामकता को भी वैध बना दिया और इस तरह LAC पर गतिरोध के समय पर समाधान में बाधा उत्पन्न की. पूरे संकट के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण को DDLJ के रूप में वर्णित किया जा सकता है: इनकार करना, ध्यान भटकाना, झूठ बोलना और औचित्य सिद्ध करना।
Big Boss 18 : चाहत ने कहा अविनाश मिश्रा मेरे पैर की जूती भी तुमसे प्यार नहीं करेगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप