
शुक्रवार को भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम को बड़ा डबल झटका लगा है. स्पिन गेंदबाज महीष तीक्ष्णा और तेज गेंदबाज शिरन फर्नांडो चोट के चलते बाकी दो T-20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक बल्लेबाज कुसल मेंडिस की भागीदारी संदेह के दायरे में है.
निरोशन डिकवेला और धनंजय डि सिल्वा टीम में शामिल
बताया जा रहा है कि कुसल मेंडिस के चार मार्च से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए समय पर फिट हो सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला और धनंजय डि सिल्वा को अब अंतिम दो मैचों के लिए T20 टीम में शामिल किया गया है. डिकवेला और डि सिल्वा भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की टीम का पहले से ही हिस्सा हैं.
स्पिनर वानिंदु हसारंगा कोविड पॉजिटिव
महीष तीक्ष्णा और कुसल मेंडिस को मौजूदा श्रीलंकाई टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से माना जाता है. वहीं शिरन फर्नांडो ने अब तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. श्रीलंका को यह झटका ऐसे समय में लगा है, जब स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा Covid-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे.
पहले मैच में 62 रनों से हारा था श्रीलंका
आपको बता दे कि पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हराया था. ईशान किशन (59 गेंदों पर 89 रन) और श्रेयस अय्यर (28 गेंदों पर 57 रन) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में, मेहमान टीम ने शुरुआत से ही संघर्ष किया और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही, जिससे टारगेट का पीछा करना मुश्किल हो गया.