
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज कल यानि रविवार को शुरू हो रही है. विराट कोहली के नेतृत्व में जब टीम इंडिया मैच खेलने उतरेगी तो उसका मकसद इतिहास को बदलना होगा. अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज नहीं जीती है. इस बार भारत इतिहास बदलना चाहेगा.
पांचवें नंबर पर कौन ?
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले एक बार फिर से मैनेजमेंट के सामने प्लेइंग इलेवन का सवाल खड़ा हो गया है. पांचवें नंबर पर खेलने वाले अंजिक्य रहाणे को खिलाया जाएगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है लेकिन, रहाणे बीते कुछ महीनों से खराब प्रदर्शन कर रहे है, वहीं सीनिर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं.
इतिहास बदलने पर नजर
आपको बता दे कि, बीते कुछ साल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड में भी 4 में से 2 टेस्ट मैच जीते है. ऐसे में भारतीय अफ्रीका में इतिहास बदलने की उम्मीद कर रहे है. टेस्ट प्रारुप में इस समय भारत सबसे अच्छी टीम है. अगर टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हटा दें तो भारत ने 2-3 साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. विदेशों में यादगार प्रदर्शन किया है.