Ind Vs SA Series: रहाणे और पुजारा को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया यह संकेत…

RAHUL DRAVID
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Rahane) और (Pujara) चेतेश्वर पुजारा के सपोर्ट में है. द्रविड़ दोनों बल्लेबाजों को जितना हो सके टीम में बनाए रखना चाहते है, इसके लिए श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी जैसे युवा बल्लेबाजों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है.
जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच पर बोले द्रविड़
जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दोनों बल्लेबाज अपने पूरे रंग में दिखे और तेजी से अर्द्धशतक बनाया. जिसके बाद कुछ समय के लिए दोनों की जगह को लेकर सवाल उठने बंद हो गए है. जोहानिसबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच में हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया था हालांकि, विहारी को यह जगह विराट कोहली (Virat Kohli) के टीम न होने से मिली. श्रेयस अय्यर का भी पेट खराब था.
हनुमा विहारी शानदार बल्लेबाज- कोच
हनुमा विहारी को लेकर कोच द्रविड़ ने कहा कि यह शानदार बल्लेबाज है. विहारी ने 13 टेस्ट मैचों में केवल एक टेस्ट भारत में खेला है. जोहानिसबर्ग में भी शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में उनका शानदार कैच पकड़ा गया लेकिन, दूसरी पारी में नाबाद 40 रन बनाकर टीम में अपनी उपयोगिता साबित की.